प्रयागराज : कुंभ मेले में शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध

 

प्रयागराज — 14 जनवरी से शुरू   कुंभ मेले का आगाज हो रहा है.जिसको लेकर प्रशासन सख्त है. वहीं खबर आ रही है कि मेले में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

यही नहीं इसके लिए एक टीम बनाकर अवैध शराब की तस्करी पर भी नजर रखी जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो अवैध रूप से नशे का कारोबार करते हैं.

कुंभ मेला क्षेत्र परिधि में नशा युक्त चीजों पर बैन रहेगा. त्रिवेणी क्षेत्र में धर्म, आस्था और संस्कृत का प्रभाव चलेगा. इस दौरान यहां पर दूर-दूर से आने वाले साधु संत अपनी ज्ञान की गंगा से लोगों के मन को पवित्र करेंगे और सन्मार्ग से उनके जीवन को धन्य बनाएंगे.

श्रद्धालु भी इसी कामना से यहां आते हैं. ऐसे में यहां शराब या अन्य नशीले पदार्थों का व्यापार न होने पाए, जिससे यहां की भव्यता और दिव्यता पर कोई आंच आए इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कुंभ मेला के दौरान कुंभ मेला क्षेत्र से एक किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाली सभी प्रकार की देशी और सरकारी बीयर और शराब की दुकानों पर पूरी तरह से बैन रहेगा. 

साथ ही साथ कच्ची शराब और अन्य नशे का कारोबार करने वाले भी आबकारी विभाग के निशाने पर हैं, जो इस तरह के कार्य करते हैं या मेले के दौरान नशे के कारोबार को आए हुए यात्रियों के बीच फैलाते हैं. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की मंशा है कि संगम की रेती पर आयोजित होने वाले इस दिव्य और भव्य कुंभ की मंशा पर किसी तरह का आंच न आए. इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही साथ कुंभ मेले के दौरान चल रहे पेशवाई मार्गों पर भी पड़ने वाली इस तरह के नशीले सेवन पदार्थ की दुकान बैन रहेगा.

वहीं जिला आबकारी अधिकारी संदीप कुमार मोडवेल ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर भव्य और दिव्य कुंभ को मद्देनजर रखते हुए मेले में कच्ची शराब की तस्करी नहीं होने पाएगी. इसके अलावा कुंभ मेला क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाली इस तरह की बियर शॉप या लाइसेंसी शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा, जिससे धर्म और आस्था की नगरी में किसी भी प्रकार से नशे का कारोबार न हो सके.

Comments (0)
Add Comment