पुलिसिया कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम

अयोध्या प्रयागराज हाइवे को लखनऊ वाराणसी हाइवे से जोड़ने वाले हाइवे के करैला बाजार में आक्रोशित लोगों ने जाम ला दिया। इस दौरान पुलिस (police) प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जाम की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस मानमनौव्वल में जुटी गई। पीड़ित पक्ष के लोग जाम हटाने को तैयार नही।

ये भी पढ़ें..भैंसे ढूंढने वाली पुलिस अब BJP मंत्री की मछलियां खोजने में जुटी

बता दे कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है और लगातार गम्भीर वारदातों को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस (police) अपराधियो पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है, लगातार सुबह से शाम तक हो रही वारदातों से लोग दहशत में है।

दरअसल मामला चार दिन पहले का है कंधई थाने के पूरे देवजानी में नामित प्रधान आशीष तिवारी उसका भाई वशिष्ठ तिवारी सुबह घर के सामने बैठे थे कि अचानक बाइक से पहुचे हमलावरों ने प्रधान और उसके भाई को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

इस हमले में जहा प्रधान के पेट मे गोलियां जा धसी तो वही उसके भाई के सिर में भी लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर घर वाले बाहर भाग कर आये तो दोनों लहूलुहान तड़प रहे थे और हमलावर देखते ही देखते फरार हो गए हालांकि इस समय दोनों का इलाज प्रयागराज में जारी है।

पीडित पिता ने लगाया आरोप…

पीड़ित पिता का आरोप है की हमारी तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जा रही है। जबकि अन्य लोगो को पकड़ पकड़ कर पुलिस (police) पैसे बटोरने में लगी हुई है। जिसके चलते पीड़ित परिवार में आक्रोश है और यही आक्रोश आज फूट पड़ा और जाम लगा दिया गया। पीड़ित पिता का दावा है कि अगर जिन्हें हमने आरोपी बनाया है वो पकड़े नही जाते तो हम इसी सड़क पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें..पत्रकार हत्याकांडः SO सस्पेंड, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी होगी कार्यवाई

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

blocked roadpolice work stylePratapgarh news Villagers angryPratapgarh PoliceUP police
Comments (0)
Add Comment