प्रतापगढ़ः लॉकडाउन के बीच श्रमिकों ( laborer) को घर भेजने की हुई पहल के बाद बीती 6 तारिख से ट्रेनों का आना शुरू हुआ जिसके बाद प्रतिदिन 1-2 ट्रेने श्रमिको ( laborer) को लेकर पहुच रही है। वहीं लगातार ड्यूटी करने से अफसर अवसाद ग्रस्त होते जा रहे है। जिससे अफसर अपना आपा खोकर श्रमिको पर हमलावर हो रहे है।
ये भी पढ़ें..हरदोईः DM का आदेश कॉपियों के मूल्याकंन के दौरान बरते सावधानी
दरअसल ये नजारा है प्रतापगढ़ जंक्शन के बाहर का, जहां मजिस्ट्रेट ने लाइन लगाकर बस में चढ़ रहे श्रमिक ( laborer) को आवेश में आकर लात मार दी। लात मारने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया। जो तेजी से वायरल हो रहा है। अब गौर से देखिए ये है जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी को जो, श्रमिकों के बस में चढ़ने के दौरान श्रमिक पर लात मारते दिखाई दे रहे है। बता दें कि मजदूर पर लात चलाने वाले अफसर जिले में मुख्य राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात है।
डीएम ने दी चेतावनी…
गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले में 6 मई से प्रवासी मजदूरों को लेकर रोजाना एक-दो श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें आ रही हैं। श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद मजदूरों ( laborer) की थर्मल स्कैनिंग से लेकर रोडवेज की बसों में बैठाने का काम अफसरों को सौंपा गया है। गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे मजूदरों को रोडवेज बस में लाइन लगाकर चढ़ने के दौरान ड्यूटी पर तैनात मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम इतने गुस्से में आ गए कि एक मजदूर पर बिना वजह लात चला दी।
वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने कहा कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को इस कृत्य के लिए कठोर चेतावनी निर्गत की गई है। इस प्रकार का कृत्य घोर निंदनीय है।
ये भी पढ़ें..Video: महिला चेयरमैन की दबंगई, सभासद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)