सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, 50 से अधिक मामलों में है आरोपी

टॉप 10 अपराधियो में शूमर सभापति यादव की 1 करोड़ 61 लाख रुपये कीमत की अवैध संपत्ति को कुर्क

यूपी की योगी सरकार के निर्देश पर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में आज प्रतापगढ़ के सपा नेता और जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शूमार सभापति यादव पर पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. इसके चलते पुलिस ने सपा नेता के घर पर नोटिस ने चस्पा कर दी है.

ये भी पढ़ें..PM मोदी ने तोड़ा वाजपेयी का रिकॉर्ड, 15 अगस्त को रचेंगे एक और इतिहास

1 करोड़ 61 लाख की रुपये संपत्ति कुर्क 

मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ में सपा नेता सभापति यादव की करोड़ो की अवैध संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने कुर्क कर दिया है. इनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं. बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ में आसपुर देवसरा थाने के टॉप 10 अपराधी और सपा नेता सभापति यादव की 1 करोड़ 61 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

आसपुरदेवसरा थाना के बिनौका गांव में आज एसडीएम पट्टी, एएसपी पूर्वी कई थानों की फोर्स के साथ सभापति यादव के कालेज पहुंचे साथ ही सभापति यादव के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए खुद ही मुनादी कराई. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने उनके आरपीजे यादव इंटर और डिग्री कालेज को कुर्क कर दिया. साथ ही उनके चिल्ड्रेन स्कूल को भी कुर्क किया गया.

प्रशासन ने सपा नेता के तीन कालेज जिसकी कीमत 1.61 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया.एसडीएम का कहना था कि ये कार्रवाई 14 (1) के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर की गयी है. सपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों की संपत्ति गैर-कानूनी तरीके से अर्जित की है.

सभापति यादव पर दर्ज हैं पचासों मुकदमे

सपा नेता सभापति यादव की गिनती शातिर बदमाशों में होती है. इसके विरुद्ध प्रतापगढ़,जौनपुर समेत कई जिलों में लूट, हत्या समेत कई धाराओं में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें..महाक्रान्ति की इस नायिका के नसीब में श्रद्धा के दो फूल भी नहीं

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

illegal propertypratapgarh district administrationsabhapati yadavSamajwadi PartyYogi government
Comments (0)
Add Comment