प्रतापगढ़ःएसडीएम ने पद की गरिमा भूल वकील पर तानी राइफल

प्रतापगढ़ में तीस हजारी कोर्ट जैसी घटना होते-होते बची...

प्रतापगढ़ — दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ थी कि यूपी के प्रतापगढ़ एक घटना होते-होते बच गई। यहां एसडीएम लालगंज को इतना गुस्सा आया की वो अपनी गरिमा भूल गए और एक वकील राइफल तान दी। गनीमत रही कि गार्ड की सतर्कता से बड़ी घटना होते-होते बच गई। वहीं गार्ड की राइफल एसडीएम द्वारा छीनने का वीडियो कैमरे में कैद हो गया।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को अधिवक्ताओं की बैठक के दौरान लालगंज बार के पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल से एसडीएम से विवाद हुआ था।इस दौरान अजय शुक्ल ने एसडीएम से एटीट्यूट में परिवर्तन लाने की बात कही थी। शुक्रवार को भी तीस हजारी कोर्ट मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ता आंदोलनरत थे इसी बीच एसडीएम पहुच गए तो अधिवक्ताओं ने गो बैक के नारे लगाए। जहां से एसडीएम सीधे अधिवक्ता अजय शुक्ल के लालगंज कोतवाली इलाके के पूरे तिलकराम स्थित घर पहुच गए।

घर पर मौजूद अधिवक्ता के पिता को पकड़ कर गाड़ी पर बैठा लिए और रोड पर बने मकान पर पहुंच कर धमकाने लगे। इस बात की सूचना जब अधिवक्ताओ को मिली तो अजय शुक्ल के साथ कई अधिवक्ता भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में तीखी झड़पें हुई। इसी दौरान एसडीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया। एसडीएम साहब पद की गरिमा भूल गए और तैस में आकर अपने गार्ड की राइफल छीनने लगे, जब राइफल हाथ नही आई तो नाल को घुमा दिए अधिवक्ताओं की तरफ और जान से मारने की धमकी देते हुए बोले गलत आदमी से पंगा ले रहे हो।गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नहीं घटी नहीं तो…।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

PratapgadSDM NE TANI RAYFAL
Comments (0)
Add Comment