प्रतापगढ़ के कंधई थाने के शिवसत गांव में नाली का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम (police team) पर दबंगो ने बोला हमला। इस हमले में दो दरोगा शैलेन्द्र तिवारी और जय शंकर तिवारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वही एसओ समेत कई पुलिसकर्मियों ने भाग कर बचाई जान।
ये भी पढ़ें..अंगीठी से लगी आग में जिंदा जले दो मासूम, छत काटकर बचाई गई 5 की जान…
दो दरोगा समेता कई पुलिस घायल
इस हमले में पुलिस टीम (police team) पर पथराव भी किया गया इस पथराव के चलते दो दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मी जख्मी हुए। कधई एसओ समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई।
बताया जा रहा है रानीगंज विधायक धीरज ओझा के ढाबे का मैनेजर रामेंद्र सिंह और भालचंद्र आपस मे पट्टीदार है और शिवसत गांव में रहते है इनके बीच नाली का विवाद चल रहा था जिसके निस्तारण को पहुची पुलिस पर ख़फ़ा हुआ था दबंग रामेंद्र सिंह परिजनों समेत पुलिस पर हमलावर हो गया।
जिले में भारी पुलिस बल तैनात…
पुलिस पर हमले की सूचना पर एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए, लेकिन तब तक दबंग और दर्जनों हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए थे।
एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है नाली के विवाद को सुलझाने पहुची पुलिस टीम पर दबंगो ने हमला किया है दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी है। दबंगो की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोेर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)