बड़ा खुलासाः गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर प्रतापगढ़ में चल रहा था ये खेल

रानीगंज इलाके में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा...

गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर प्रतापगढ़ के रानीगंज थाने के संडौरा के एक घर में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही थी। सूचना पर इस असलहा फैक्ट्री का अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी की अगुआई में स्वाट टीम और रानीगंज पुलिस दबिश देकर भंडाफोड़ कर दिया।

ये भी पढ़ें..कुख्यात डाकू वीरप्पन की बेटी को भाजपा ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

पुलिस को ये चीजें हुई बरामद…

इस दौरान पुलिस को 6 निर्मित तमंचे, 6 कारतूस जिंदा, 6 खोखे 315 बोर के, छोटी बड़ी तीन अद्धी 3 कारतूस, तीन खोखे 12 बोर के तथा एक अर्धनिर्मित 12 बोर का तमंचा, 5 नाल सहित असलहा बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स और फैक्ट्री की भट्ठी समेत असलहे के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामदगी के साथ ही हरियाणा की रजिस्टर्ड एक डिजायर कार भी बरामद की।

पूंछतांछ में गिरोह के सरगना ने किया खुलासा…

वहीं इस मामले में चार शातिरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि दो शातिर मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि पूंछतांछ में गिरोह का सरगना प्रदीप पांडेय ने बताया कि आस-पास के जिलों में इनकी विक्री की जाती है। असलहे में इस्तेमाल होने सामान की खरीद उन्नाव के बबलू तिवारी से खरीदता है। जिसके बाद इन्हें असेंबल करके बेंचा जाता है। इस अवैध धंधे में प्रति असलहे पांच हजार का फायदा होता है।

ये भी पढ़ें..बड़ी खबर: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एक बार फिर गिरफ्तार

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Gangs of WasseypurIllegal factoryillegal weaponspratapgarh newsPratapgarh PolicePratapgarh SPUnlawful factory disclosureअवैध असलहा फैक्ट्रीअवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासाअवैध हथियारगैंग्स ऑफ वासेपुरप्रतागपढ़ एसपीप्रतापगढ़ न्यूजप्रतापगढ़ पुलिस
Comments (0)
Add Comment