3 सप्ताह की पेरोल पर जेल से बाहर आया 50000 का इनामी फरार, दोबारा आया गिरफ्त में

प्रतापगढ़--प्रतापगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। महीनों से फरार चल रहा पचास हजार का इनामिया अजय सिंह गिरफ्तार हो गया। आरोपी ने जनवरी माह में तीन सप्ताह की पेरोल ली थी।  पेरोल का समय बीतने के बाद फरार हो गया था ।

आत्मसमर्पण न करने पर अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करके कुर्की का आदेश दिया था । कुर्की की कार्यवाई के बावजूद अजय फरार रहा । साल दो हजार पन्द्रह में दो दलितों की हत्याओं के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध था। अजय जमीन बेचकर फरार होने वाला था । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। इंस्पेक्टर मृत्युन्जय मिश्र के नेतृत्व में सर्विलांस टीम और खुफिया विंग ने संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्यवाई की गई जिसके बाद लालगंज कोतवाली के नयापुरवा से गिरफ्तारी हुयी ।

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की है। तो वही रानीगंज कोतवाली इलाके के दस हजार का इनामिया भोलानाथ यादव जिसकी तलाश लगभग एक साल से पुलिस को थी को उसके घर सराय जमुनी से गिरफ्तार करने में सफल हुई इस मामले में भी एसपी ने रानीगंज पुलिस की टीम को पांच हजार का इनाम घोषित किया।

(रिपोर्ट – मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ ) 

Comments (0)
Add Comment