उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील के सामने धरने पर बैठे कुनबे को पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह आधा दर्जन सिपाही एव दरोगा संग कालर पकड़ उठा ले गए। जब इसका विरोध पीड़ित ने किया तो परिसर के अंदर जमीन पर घसीटते हुए कोतवाली के अंदर ले गए घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पुलिस की इस करतूत वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें..लाखों की रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, DIOS व बाबू निलंबित
धरने पर बैठा था परिवार
बताया जा रहा है कि कंधई थाना इलाके का जगदीशगढ़ निवासी अवनीश सिंह अपने बाउंड्री के अंदर शौचालय बना रहा था तभी उसकी पडोसी ने उसको रोक दिया और पीड़ित पट्टी तहसील गेट के सामने परिवार सहित धरने पर बैठ गया। जिसको एसडीएम पट्टी ने अस्वासन देकर की कल हमारी टीम मौके पर जाएगी आप जाकर निर्माण करो जिस पर पीड़ित मान गए। लेकिन आज निर्माण शुरू किया तो फिर से दबंग दबंगई पर आमादा हो गए।
युवक को जमीन पर घसीटते हुए ले गई पुलिस
जिसके बाद पीड़ित आज फिर जाकर धरने पर बैठ गए, इस धरने से पट्टी कोतवाल साहब का पारा हाई हो गया और दल बल के साथ धरने से पीड़ित का कॉलर पकड कर घसीटते हुए थाने के परिसर के अंदर ले गए जिससे मानवता भी सर्मसार हुई और तमाशबीनों की भीड़ मूकदर्शक बनी रही।
इस बाबत बड़ी मुश्किल एसपी अनुराग आर्य ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से बिना पत्रकारों के सवालों से बचते हुए शोषलमीडिया में ही लिखा लिखाया बयान पढ़कर जारी कर दिया।
एएसपी ने मामले को लिया संज्ञान..
हालांकि एएसपी ने विवाद को पहले से जारी और कई बार पीड़ित द्वारा शिकायत और पहले भी धरने पर बैठने की बात स्वीकार की। अब देखना होगा कि आखिर पीड़ित को न्याय मिलता है या फिर पुलिसिया जुल्म का शिकार बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें..पत्नी को गैर मर्द संग आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौकनाक कदम…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)