किसान बिल के विरोध में भारत बन्द के मद्देनजर जिला कांग्रेस कार्यालय से दर्जनभर कांग्रेसियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, तो वही अंतरराष्ट्रीय किसान परिषद के नेताओ को प्रदर्शन करते हिरासत में लिया गया ।
विभिन्न दलों के तमाम नेताओ को रात में ही गिरफ्तार किया गया तो कई नेता नजरबंद भी हुए। वहीं डीएम एमपी की रणनीति के आगे विपक्षियों और आंदोलकारियों की रणनीति पस्त हो गई।
ये भी पढ़ें..किसानों के समर्थन में प्रसपा, कार्यकर्ताओं ने सिर पर टोकरी रखकर किया प्रदर्शन
जिले में भारी बल तैनात…
दरअसल आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने बन्द को लेकर भारी पुलिस बल, पीएसी के साथ ही ड्रोन कैमरे से की जा रही है। जिले 120 संवेदनशील स्थानों पर एक कम्पनी पीएसी, 6 क्यूआरटी अलग-अलग तहसीलों में तैनात की गई है 3 क्यूआरटी नए रिक्रूटर्स की है।
इसके अलावा दो अपर पुलिस अधीक्षक सीओ समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दर्जनों नेताओ कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया है।
19 बड़े नेताओं को किया नजर बन्द
डीएम और एसपी ने साथ साथ किया विभिन्न बाजारों के दौरा, दो दिन पहले से ही आंदोलन के मद्देनजर हमारे यहा सेक्टर स्कीम लागू की गई है एसडीएम और सीओ की टीम बनाकर आंदोलनकारियो को चिंहित करके किसान आंदोलन से सम्बंधित 19 बड़े नेताओं को नजर बन्द किया गया है तो वही 49 लोगों को प्रिवेंटिव एक्टिविटी में रखा गया है।
ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा को कोहली ने उल्टा लटकाया ! तस्वीरें हुई वायरल…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)