लाॅकडाउन खुलते ही सड़क पर दिखा रफ्तार का कहर

प्रतापगढ़ः लाॅकडाउन के दौरान जहां सडकें सूनी पडी हुई थी जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में बहुतायत कमी देखने को मिल रही है। वहीं लॉकडाउन खुलते ही अनियंत्रित तेजी व लापरवाही को उजागर हो गई (pickup)।

ये भी पढ़ें..महिला सिपाही का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

दरअसल अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर उस वक्त रफ्तार का कहर देखने को मिला जब पिकअप (pickup) डाला ओवरटेकिंग के प्रयास में पलट गया। इस हादसे में डाला में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, तीन लोगों को गम्भीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गया जिसके बाद स्थानीय लोगो ने मौके पर पहुच कर बचाव कार्य के साथ ही इलाकाई पुलिस को भी सूचित किया। सूचना पर पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से तीन 108 एम्बुलेंस व एक प्राइवेट एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।

घटना नगर कोतवाली के डगैता गांव के पास हुई। पिकअप (pickup) में सवार सभी लोग नगर कोतवाली के सिटी चकफतेह अलीशाह के रहने वाले है, जो पिकअप डाला में सवार होकर प्रयागराज के झूसी जा रहे थे।

ये भी पढ़ें..आठ ब्लैक कैट कमांडो कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)

Pratapgad road accidentroad accidentतेज रफ्तार पिकअप पलटाप्रतापगढ़प्रतापगढ़ सड़क हादसामहिला की मौतरफ्तार का कहर
Comments (0)
Add Comment