खुलेआम कैबिनेट मंत्री ‘मोती सिंह’ के एनकाउंटर का ऐलान ! जानें पूरा मामला..

गैंगेस्टर ने खुलेआम यूपी के कैबिनेट मंत्री सिंह को एनकाउंटर की धमकी दी है...

यूपी पुलिस बदमाशों के एनकाउंटर को लेकर निशाने पर है, वहीं यूपी के एक कैबिनेट मंत्री का एक गैंगस्टर ने खुलेआम एनकाउंटर का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वह कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के एनकाउंटर का ऐलान का जिक्र कर रहा है।

ये भी पढ़ें..राजस्थान की 3848 ग्राम पंचायत की चुनाव तारीखों का ऐलान, देख लिस्ट

वीडियो में कह रहा है, ‘मैं हूं चंदन यादव’, बगल के करौंदी ब्लॉक का रहने वाला हूं। सभापति यादव मेरे मामा लगते हैं। अगर उनको कुछ हुआ तो मैं सीधे मोती सिंह का एनकाउंटर करूंगा।

गैंगेस्टर 50 मुकदमें दर्ज

एनकाउंटर

बता दें कि गैंगेस्टर सभापति यादव ब्लॉक आसपुर देवसरा के प्रमुख का पति है उस पर लगभग 50 मुकदमें दर्ज है। इसके अलावा कई सम्पत्तियां भी कुर्क हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में ऑपरेशन क्लीन चला रही है, इसके तहत अपराधियों को मारने का अभियान चलाया जा रहा है। तो अब अपराधी भी एनकाउंटर का खुले आम एलान कर रहे है वो भी किसी आम आदमी का नही बल्कि सूबे के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती” का।

गैंगेस्टर पर 25 हजार का इनाम घोषित

बता दे कि माह भर पहले आसपुर देवसरा के ब्लाक प्रमुख पति गैंगेस्टर सभाजीत यादव सम्पत्तियां मजिस्ट्रेट ने कुर्क करके फरार घोषित किया और 25 हजार का इनाम भी पुलिस ने घोषित कर दिया। इसे पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप सभाजीत सोशल मीडिया में लगाता रहा अब तक उस पर 50 मुकदमे दर्ज हो चुके है।

सभापति रसूख पसंद व्यक्ति है और घर की बाउंड्री के गेट पर यदुवंशी किला लिखवा रखा है। अब एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल खुद को करौंदी का रहने वाला चंदन यादव जो खुद को सभाजीत को अपना मामा बता रहा है भीड़ के सामने ऐलान कर रहा है कि सभाजीत को कुछ हुआ तो सीधे मंत्री मोती सिंह का एनकाउंटर करेगा।

ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)
Cabinet Minister Moti SinghMoti Singh EncounterPratapgarh Viral Videouttar pradeshकैबिनेट मंत्री मोती सिंहक्राइम न्यूजगैंगेस्टरप्रतापगढ़ पुलिसप्रतापगढ़ वायरल वीडियोमोती सिंह एनकाउंटर धमकी
Comments (0)
Add Comment