प्रतापगढ़ — पीसीएस की परीक्षा परिणाम के साथ टॉपरों की सूची में यूपी के प्रतापगढ़ का दबदबा साफ नजर आया। टॉप करने वाले अमित शुक्ल प्रतापगढ़ के हथिगवां इलाके के किलहना पुर के रहने वाले है तो टॉप फाइव की सूची में तीसरे स्थान पर पर प्रतापगढ़ शहर के बेल्हा देवी मंदिर के पास की मीनाक्षी पांडे रही ।
अमित शुक्ला की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा प्रयागराज फाफामऊ स्थित गंगागुरूकुलम स्कूल से हुई।इस बार लोक सेवा आयोग (पीसीएस) की परीक्षा में अमित शुक्ला ने जहाँ टॉप किया है वही प्रतापगढ़ समेत उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।
वहीं मीनाक्षी की प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक कि शिक्षा यही हुई तो वही परास्नातक की शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ली। मीनाक्षी अंग्रेजी और इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली में रहकर तैयारी की। 2016 में भी सफलता मिली लेकिन नायब तहसीलदार का पद मिला, लेकिन इससे संतुष्टि नही मिली। जिसके बाद आगे की तैयारी में जुट गई और 2017 के रिजल्ट आने के बाद टॉप फाइव में तीसरा स्थान हासिल किया और एसडीएम के पद पर चयन हुआ। मीनाक्षी अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स, कुछ मित्रों के साथ ही अपने शिक्षको को देती है।
मीनाक्षी का कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसको पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाएंगी, सरकार और जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। मीनाक्षी के पिता राजनारायण पांडेय मंडी परिषद में सचिव के पद से रिटायर है तो माँ प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद से रिटायर है। पिता राजनारायण इस सफलता का पूरा श्रेय मीनाक्षी की मेहनत और लगन को देते है। राजनारायण के घर बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और शुभचिंतकों का रिजल्ट आने के बाद से लगातार आनाजाना लगा हुआ है, तो वही दूर दराज के रिश्तेदार और मित्रगण फोन से बधाई दे रहे है।
इतना ही नही प्रतापगढ़ की ही दिव्या ओझा भी टॉपटेन में नौवें स्थान पर रही और इन्हें भी एसडीएम का पद मिला है। दिव्या पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. शिवकांत ओझा की भतीजी और तिलक कालेज के प्राचार्य निशाकान्त ओझा की बेटी है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)