यूपी की प्रतापगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ATM गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की। गिरोह का सरगना कम्प्यूटर बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय कम्पनी हेवलेट पैकार्ड (HP) का पूर्व कर्मचारी ही निकला। पुलिस ने गिरोह के सरगना कम्प्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा धारी नेमचंद्र सरोज समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
ये भी पढें..कोरोना को मात देगी बाबा रामदेव की ‘कोरोनिल’, जानें दवा खासियत
दरअसल ATM हैक करने का तरीका नेमचंद्र ने लालगंज कोतवाली के अमावां के मनीष पाल से सीखा और देखते ही देखते अपना गिरोह खड़ा कर देश के विभिन्न राज्यो में ATM हैकिंग कर अकूत सम्पत्ति बना डाली। वहीं इस गिरोह की सर्विलांस के जरिये काफी अरसे से मॉनिटरिंग की जा रही थी, सभी की लोकेशन एक साथ ट्रेस होते ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी की अगुआई में सीओ सीओ सिटी, क्राइम ब्रांच व नगर कोतवाली पुलिस ने घेराबन्दी करके दबोच लिया।
पुलिया पर बैठ कर रणनीति बना रहा था सरगना
पुलिस की माने तो ये लोग नगर कोतवाली बड़े पुरवा नहर की पुलिया पर बैठ कर आगे की रणनीति बनाने में लगे थे। सरगना नेमचंद्र सरोज के साथ कपिल वर्मा, राजेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू डान व कृष्ण वीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंकित उर्फ शिवेंद्र सिंह मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ विभिन्न जनपदों में मुकदमे दर्ज है, नेमचंद्र व कपिल तीन माह पहले ही जमानत पर छूटे थे।
कब्जे से ये चीजे हुई बरामद…
पकड़े गए हैकरों के कब्जे से कार्ड क्लोनिंग डिवाइस, MSR डिवाइस, RAFID डिवाइस, 38 ATM कार्ड, लैपटॉप, 12 चेकबुक, 7 पासबुक, डिजायर कार, स्कूटी, 2 तमंचा 315 बोर, 20 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन सहित 1350 रुपये नकदी बरामद हुई है। बता दे कि पहले भी अंतरराज्जीय ATM हैकर के कई सदस्यों को पुलिस ने जेल भेजा है जिसमे प्रधान और समाजसेवी का चोला ओढ़ने वाले भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें..हज पर सऊदी अरब का बड़ा फैसला
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)