प्रतापगढ शहर के बीचो-बीच नगर कोतवाली स्थित सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े 90 लाख कीमती डेढ़ किलो सोने की ज्वेलरी और नकदी बदमाश लूट ले गए।
दो बाइको से आये 5 नकाबपोश लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। 3 असलहाधारी नकाबपोश दुकानदार को कवर करके लूटते रहे, वहीं सहमा दुकानदार जान की अमान के फेर में प्रतिरोध भी न कर सका।
ये भी पढ़ें..6 माह के बच्चे के पेट से निकला दूसरा बच्चा, डॉक्टर भी हैरान….
चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर हुई वारदात
यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। मकन्द्रूगंज पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर शिवा ज्वेलर्स में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। वारदात को अंजाम देकर बेखौफ लुटेरे फरार हो गए।
इस वारदात ने एक बार फिर जिले की कानून व्यवस्था पोल खोल कर रख दी है। एसपी अनुराग आर्य के ट्रांसफर आदेश के साथ सक्रिय हुए अपराधी 36 घण्टे में तीसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिए। इस घटना को सर्राफा कारोबारियों में जबरदस्त आक्रोश रहा और सर्राफा कारोबारियों ने दुकान बंद कर जाम लगाकर विरोध जताया।
मंत्री महेंद्र सिंह की अगवानी जुटा रहा प्रशासन
इस दौरान पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की गई। बता दें कि जिस वक्त इतनी बड़ी लूट की वारदात हो रही थी उस समय पूरा पुलिस का अमला और प्रशासनिक अधिकारी मंत्री महेंद्र सिंह की अगवानी में व्यस्त थे। मंत्री के हेलीकॉप्टर उड़ने के बाद फुर्सत हुए अधिकारी तो पहुंचे घटनास्थल का मुआयना करने तो व्यापारियों के आक्रोश का करना पड़ा सामना।
ये भी पढ़ें..गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी राजधानी, तीन मीनट में 30 राउंड हुई फायरिंग, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हत्या
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)