कानपुर–जिले से नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आज़मा रही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बहू दीपा झींझक सीट से हार चुकी हैं। बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडेय ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। जिले से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी बनी प्रमिला पाण्डेय लोगों के बीच ‘रिवॉल्वर दादी’ और ‘रिवॉल्वर चाची’ के नाम से मशहूर हैं।
प्रमिला पाण्डेय मूल रूप से जौनपुर की रहने वाली है, लेकिन उनकी कर्मभूमि कानपुर ही रही है। इनके पति रजिस्ट्रार ऑफिस से रिटायर्ड हैं। प्रमिला लम्बे समय तक RSS से जुड़ी रहीं। इसके बाद सिविल लाइन्स वार्ड 52 से दो बार पार्षद चुनी गईं। इसके बाद वह महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भी रह चुकी है।भाजपा के किसी भी प्रदर्शन में वो हमेशा अपनी स्कूटी पर बीजेपी के चार झंडे लगाकर सबसे आगे रहती हैं।
बता दे बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद राष्ट्रपति की बहू निर्दलीय ही चुनावी मैदान में कूद गई थी ।दीपा ने अपने पति और देवर दीपक के साथ डेरापुर तहसील मुख्यालय पर झींझक नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन किया था ।