बहराइच–पुलिस का नाम आते ही लोग अक्सर उनकी नकारात्मक छवि के बारें में ही बात करने लगते हैं । लेकिन जिले की जरवल पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुये नजीर पेश की है ।
दरअसल कल देर रात बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक की सामने से आ रही मिनी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी सूचना मिलते ही जरवल थाने को डायल 100 की टीम मौके पर पहुंच गई हादसे में मिनी ट्रक का चालक घायल अवस्था मे गाड़ी में ही फसा हुआ था । पुलिस कर्मियों ने खून से लथपथ चालक को गाड़ी से निकाल कर इसकी सूचना जरवल थाना प्रभारी को दी । जिसके बाद चालक को पुलिस कर्मियों में स्थानीय स्वास्थ्य केंद में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुये ट्रामा सेंटर ले जाने की बात कही । लेकिन मौके पर सरकारी एम्बुलेंस नही थी । जिसके बाद थाना प्रभारी व पुलिस कर्मियो ने पैसे देकर प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था की । इतना ही नही सभी ने अपने पास से तेरह हजार रुपये देते हुये घायल को एक पुलिस कर्मी के साथ ट्रामा सेंटर भेजवाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है । क्षेत्र के लोग पुलिस कर्मियों की और से की गई मदद की जमकर सराहना कर रहें हैं ।
प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि धनराजपुर मोड़ के निकट यूपी 53 के 6577 लखनऊ तथा मिनी ट्रक संख्या यूपी 85 के 9661 की आमने-सामने टक्कर हुई। डीसीएम चालक चंद्रप्रकाश (45) पुत्र सनेहीलाल निवासी ग्राम नौला गेलू थाना सादाबाद हाथरस बुरी तरह से घायल होकर गाड़ी में फंस गया। घायल को वाहन से निकालकर पुलिसकर्मी मोहम्मद आमिर ने उसे अन्य सहयोगियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। यहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन 20 मिनट बाद भी एंबुलेंस नहीं आई। इस पर पुलिस ने दूसरा वाहन कर उसे ट्रामा सेंटर भेजवाने की व्यबस्था की।
पुलिस ने घायल चालक के परिवारीजनों से बात की गई। सभी को आने में एक दिन लग सकता था। चालक के पास पैसे नहीं थे न ही कोई साथ था। ऐसे में थाने में तैनात अजय यादव की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने 13 हजार रुपये एकत्रित कर उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाकर भर्ती कराया।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)