डीएम ने  प्रधान को कराया गिरफ्तार,सरकारी धन का किया था गबन

बहराइच  — जिले के रिसिया ब्लाक में स्थित नरसिंहडीहा ग्राम पंचायत में बिना विकास कार्य हुये ही प्रधान ने चेक पर ग्राम पंचायत अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक से लाखों रुपये निकाल लिये इसकी जानकारी मिलने पर पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान के खिलाफ रिसिया थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था ।

पुलिस काफी समय से उसे गिरफ्तार नही कर रही थी। इसी बीच कल देर शाम वो जिलाधिकारी अजयदीप सिंह से मिलने पहुंच गया जब डी एम को उसकी धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाकर प्रधान को अपने ऑफिस से गिरफ्तार करवा दिया ।

ग्राम प्रधान शमसुद्दीन पर आरोप है कि ग्राम पंचायत अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक लाख 95 हजार 399 रुपये बैंक से सरकारी धन का आहरण कर लिया था। वीडीओ को इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट निकाला। जांच करने पर पता चला कि जिस चेक पर ग्राम प्रधान फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पैसा निकाल रहे हैं वह चेक कुछ दिन पूर्व वीडीओ प्रधान के घर पर भूल गए थे।

ग्रामपंचायत अधिकारी शकील अहमद की तहरीर पर रिसिया पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इसी दौरान ग्राम प्रधान डीएम से मिलने बहराइच पहुंच गए। कलेक्ट्रेट में डीएम को जब जानकारी हुई कि ग्राम प्रधान के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज है तो उन्होंने पुलिस को बुलाकर ग्राम प्रधान को गिरफ्तार करवा दिया। 

 

Comments (0)
Add Comment