मेरठ — यूपी के मेरठ में सड़क पर नमाज़ न पढ़ने के फैसले के बाद मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाए गए है जिसमें नमाज़ियों से अपील की गई है कि मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज़ न पढ़े।
ये पहल मेरठ की दरबार वाली मस्जिद भवानी नगर से की गई है जिस में लिखा है- ‘बराय मेहरबानी कोई भी नमाजी मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज ना पढ़े’ ।
दरअसल मेरठ में सड़क पर नमाज ना पढ़े जाने को लेकर पिछले शुक्रवार से शुरू हुए पुलिस प्रशासन का असर अब देखने को मिल राह है। दूसरे जुमे यानी शुक्रवार की नमाज़ भी पूरे तरीके से मस्जिद के अंदर ही पढ़ी गयी और उस का असर ये भी हुआ कि मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाए गए है। जिस में सड़क पर नमाज़ न पढ़ने की अपील की गई है उधर मुस्लिम व्यापारी भी अब प्रशासन के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं। मुस्लिम व्यापारियों ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।
बताते चलें कि पिछले जुम्मे से पहले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क पर नमाज पढ़े जाने की वर्षों से चली आ रही परंपरा समाप्त करने की घोषणा की थी। शहर को जाम के झाम से बचाने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने ये फैसला लिया था जिस के बाद मुस्लिम समाज के लोग प्रशासन के समर्थन में कंधे से कंधा मिलाकर अधिकारियों के साथ खड़े नजर आए।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)