प्रतापगढ–प्रतापगढ़ का कुंडा आज एक बार फिर सुर्खियों में है। कुंडा बाजार में पोस्टर लगा है जिस पर लिखा है जय श्रीराम प्रशासन की हिन्दू विरोधी नीतिओ पर कुंडा बन्द रहेगा। कुंडा बाजार के दुकानदार चाहे हिन्दू हो या मुसलमान अपनी दुकानें बंद कर सामने ग्रुपों में खड़े है और सड़क के दोनों ओर लगे है भगवा ध्वज।
पुलिस की भी हिम्मत नही की कारण पूँछ सके । जब यूपी 100 की बाइक पहुची और बन्द का कारण जानना चाहा तो रिकार्डिंग करते हुए पुलिस वाले से उल्टा प्रश्न किया तो पुलिस कर्मी चलते बने। दुकाने बन्द होने के बाबत कोई बताने को भी तैयार नही। हालांकि बताया जा रहा है कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मुहर्रम के दिन भंडारे की तैयारी इस बार भी चल रही है लेकिन तीन साल से इसकी अनुमति प्रशासन नही दे रहा। इसी दो साल पहले इसी विवाद के चलते तीन दिन ताजिया नही उठा था।
बता दे कि प्रतापगढ़ के बाहुबली विधायक पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह एक बंदर की मौत की वार्षिकी पर कुंडा कोतवाली इलाके के शेखपुर में जिस रास्ते मुहर्रम का जुलूस निकलता है उसी रास्ते पर सुंदरकांड किया जाता है और मुहर्रम के दिन भंडारा किया जाता है। भंडारे की अनुमति न मिलने के बाद इस मामले को हाई को में ले जाया गया लेकिन अदालत ने जिला प्रशासन को निर्णय लेने को अधिकृत किया। डीएम शम्भु कुमार का कहना है कि अभी तक किसी ने इस बाबत अनुमति नही मांगी। हालांकि इस बन्द की अगुआई कौन कर रहा है। इस मामले में न तो कोई आगे आया न ही किसी तरह का बयान दिया गया।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)