कौशांबी — यूपी के कौशाम्बी में लोकसभा चुनाव से पूर्व ग्रामीणों ने जिले के प्रतिनिधियों को आइना दिखाने का काम शुरू कर दिया है।
ग्रामीणो ने पिछले विधानसभा चुनाव में जहा “बिजली नही तो वोट नही “की आवाज बुलंद की थी वही लोकसभा चुनाव के पूर्व चायल विधानसभा क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर बहुगरी गाँव के ग्रामीणों ने “रोड नही तो वोट नही ” के स्लोगन के साथ अपनी समस्या शासन प्रशासन तक पहुचने के लिए अपनी आवाज बुलंद की है।
दरअसल मोहिद्दीनपुर बहुगरी गाँव के ग्रामीणों ने गांव में बैनर लगाकर चुनाव का बहिष्कार किया है। शासन से विकास के लिए अरबो रुपया कौशाम्बी में आया लेकिन अभी भी कई गाँव ऐसे है जहां के लोगो को आने जाने के लिये सड़क तक नही बनी।ग्रामीणों ने वर्तमान चायल विद्यायल और सांसद पर आरोप लगाया कि जीतने के बाद से विधायक और सांसद गाँव आये ही नही और हमारा गाँव विकास से पीछे रह गया।
(रिपोेर्ट-शेषधर तिवारी,कौशांबी)