फूलपुर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना

न्यूज डेस्क– फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए 11 मार्च को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान के लिए कुल 838 मतदान केन्द्रों पर 2155 बूथ बनाये गए हैं. जहां के लिए पोलिंग पार्टियों को शनिवार को रवाना किया जा रहा है.

निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक रविवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे. शहर उत्तरी और शहर पश्चिमी विधानसभा के पोलिंग स्टेशनों के लिए केपी इंटर काॅलेज मैदान और सोरांव, फूलपुर व फाफामऊ विधान सभा में बनाये गए पोलिंग स्टेशनों के लिए भारत स्काउट गाइड काॅलेज मैदान से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही है.

मतदान के लिए 10775 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है. जबकि 217 टोलियों में 1085 मतदान कर्मियों के रिजर्व में रखा गया है. यानि कुल 11860 मतदान कार्मिकों की मतदान में ड्यूटी लगायी गई है. वहीं सभी 2155 बूथों पर वीवीपैट मशीनें लगायी जायेंगी. जबकि 4310 बैलेट यूनिट और 2155 कन्ट्रोल यूनिट का मतदान में प्रयोग किया जायेगा. पूरे फूलपुर लोकसभा क्षेत्र को 152 सेक्टर, 20 जोन और दस सुपर जोन में बांटकर सेक्टर, जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है.

इसके साथ ही निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तीस कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ ही 9600 पुलिस कर्मियों, 4500 होमगार्ड्स, 6 डिप्टी एसपी और एडिश्नल एसपी की तैनाती की गई है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 30 मतदेय स्थलों की बेब कास्टिंग के साथ ही 78 माइक्रो आब्जर्बर,127 वीडियो कैमरे भी लगाये जायेंगे. मतदान के बाद मतपेटियों को मुण्डेरा स्थित मण्डी में रखा जायेगा. जिसके बाद वोटों की गिनती 14 मार्च को होगी.

Comments (0)
Add Comment