देश में फेसबुक और वॉट्सऐप के ‘कंट्रोल’ मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देकर इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी कराने की मांग की है. वहीं, अब फेसबुक ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है.
यह भी पढ़ें –नेशनल हाइवे पर हुई घोड़ों और बाइकर्स की दौड़, खतरे में डाली सैकड़ों लोगों की जान
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे विश्व में हमारी नीतियां एक जैसी हैं. हम पार्टियों की राजनीतिक हैसियत नहीं देखते. हम किसी की भी राजनीतिक हैसियत/पार्टी की संबद्धता के बिना नफरत फैलाने वाले भाषण और कंटेंट को बैन करते हैं. इसके लिए नियमित ऑडिट किए जाते हैं.
फेसबुक प्रवक्ता ने कहा, ‘हम हिंसा को उकसाने वाली हेट स्पीच और कंटेंट को प्रतिबंधित करते हैं. हम यह देखे बिना इन नीतियों को दुनियाभर में लागू करते हैं कि किसी की क्या राजनीतिक हैसियत है या वो किस दल से जुड़ा है. हम निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए नियमों को और धारदार बना रहे हैं.’