प्रतापगढ — आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। नेतृत्व के आवाहन पर पार्टी के नेताओं द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से अपने कार्यो और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है ।
अभी गत दिवस भाजपा ने जहां युवा सांसद कार्यक्रम के आयोजन के साथ युवाओं में चुनाव को लेकर जोश भरा वहीं उनके पार्टी नेताओं द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है। पूरी लोस चुनाव को लेकर अपना दल भी प्रतापगढ़ 11 फरवरी को आयोजित न्याय रैली के माध्यम से चुनावी बिगुल फुकने जा रही है।
बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अपना दल अपनी खोई जमीन वापस पाना चाहती है और सूबे में रैली के माध्यम से अपनी वजूद दर्ज कराना चाहती है । बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव व नवनिर्माण सेना के हार्दिक पटेल जी शिरकत करेंगे । इस तरह लगभग सभी पार्टियों ने आगामी चुनाव में अपना वर्चस्व स्थापित करना शूरू कर दिया। सपा, बसपा का गंठबंधन भी इस दौड़ में शामिल है और भरसक प्रयास में लगा है लोकसभा चुनाव में दमदार प्रस्तुति को।
वही राजनीति के इस रण में कांग्रेस का ट्रप कार्ड कहलाने वाली प्रियंका भी कांग्रेस की नईया ऊभारने के लिए इस रण में आ चुकी है। जिसको लेकर सूबे की राजधानी लखनऊ में 11 फरवरी को कांग्रेस का एक बड़ा रोड शो प्रिंयका की अगुवाई में करने जा रही है । सियासत की बढ़ती गर्मी ने सर्द मौसम में गर्म हवा की बयार छेड़ दी है। प्रियंका की इस रैली के बाद कांग्रेस लोगों को कितना लुभा पाती इस बात का अंदाजा तो होनी वाली रैली के बाद पता चलेगा लेकिन युवा की बात करने वाली कांग्रेस से आखिर युवाओं में कितना उत्साह है और वो कितना सहमत है। इस मामले में हमने जिले के युवाओं एंव युवतियों की प्रतिक्रिया जानना चाहा।
जिस पर प्रमिला मिश्रा का कहना है कि प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी के जहां अश्क नजर आता है वही तेवर भी इंदिरा गांधी जैसे हैं । प्रियंका गांधी हमेशा से यूथ आइकन रही है इनके राजनीति में आने का युवाओं को वर्षों से इंतजार था और अब लगता है युवाओं में खासतौर से महिलाओं में उत्साह है जिसका असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी साफ नजर आएगा । इसी क्रम में पिंकी कश्यप का दावा है कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा होगी और महिलाओं को 50 प्रतिशत क्षेत्रों में भागीदारी मिलने की संभावना है।
वहीं अनिकेत मिश्रा और अवनीश प्रताप सिंह का कहना है कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की चाहत युवाओं में पहले से थी। इंदिरा गांधी को हम लोग नहीं देखा था लेकिन उनके बारे में बहुत कुछ सुना था। इंदिरा गांधी जैसे तेवर प्रियंका गांधी में भी नजर आते हैं। जिससे लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी का बड़ा करिश्मा नजर आएगा । वैसे 11 फरवरी 2019 का दिन कांग्रेस के साथ–साथ राजनीति की इस नई किरण के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है ।
सूबे में आयोजित प्रियंका की रैली को लेकर प्रतापगढ़ जिले के कांग्रेसियों में कोई हलचल नजर नहीं आई जबकि जिले के यूथ प्रदेश नेतृत्व का कमान संभाल रहे नेताओं से वार्ता की गई तो उन्होंने पहले से ही लखनऊ में मौजूद होंने की बात बताते हुए कहां कि जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में जहां कांग्रेसी रैली में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं वहीं मुख्यालय से भी सैकड़ों की तादाद में यूथ कांग्रेसी शामिल होने आ रहे हैं।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)