बहराइचः सुजौली के प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ धनियाबेली गांव के गुप्तापुरवा में गश्त कर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाघ (tiger) सड़क किनारे आ गया। बाघ को देखकर पुलिस ने वाहन रोक दिया। बाघ लगभग 10 मिनट तक सड़क किनारे बैठा रहा। इसके बाद वह गन्ने के खेत होते हुए जंगल की ओर चला गया। इस दौरान पूरी पुलिस टीम सहमी रही। एसओ ने वाहन में बैठक कर बाघ का वीडियो बनाया।
ये भी पढ़ें..covid 19: बेजुबानों के लिए मसीहा बने DM-SSP
सुजौली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, आरक्षी विकास कुमार व दो महिला सिपाहियों के साथ मंगलवार रात को गश्त के लिए धनिया बेली गांव पहुंचे। धनियाबेली गांव में गश्त कर पुलिस टीम रात दो बजे पुन: थाने के लिए रवाना हुई। पुलिस टीम वाहन द्वारा गुप्तापुरवा गांव के पास पहुंची। इसी दौरान जंगल से निकलकर एक बाघ (tiger) आ गया। वह सड़क किनारे गुर्राने लगा। बाघ को देखकर चालक ने वाहन रोक दिया।
सड़क के किनारे खड़ा गुर्राता रहा
लाइट में बाघ 10 मिनट तक सड़क के किनारे खड़ा गुर्राता रहा। इसके बाद वह गन्ने के खेत से होते हुए जंगल में चला गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम बाघ के मौजूदगी तक शांति मुद्रा में रही। हालांकि वह लगभग 10 मिनट के बाद जंगल में चला गया। लेकिन सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी भी दहशत में रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाहन में बैठ कर वीडियो बनाया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
ये भी पढ़ें..COVID-19: लखनऊ में सील हुए हॉटस्पॉट में कहीं आपका इलाका को नहीं…
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)