मेरठ — मुठभेड़ के बाद शातिरों को सीखचों के पीछे पहुंचाने के पुलिस के दावों की उस समय हवा निकल गई, जब एक घायल बदमाश जिले की पुलिस पर हावी पड़ गया।
दरअसल जिस शातिर बदमाश को शनिवार की रात गंगा नगर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद पैर में गोली मारकर दबोचा गया था। वह बदमाश रविवार को दिन निकलने से पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गया। घटना के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा है और शातिर की तलाश जारी है।
बताते चलें कि गंगानगर पुलिस ने बीती रात आईआईएमटी के निकट मुठभेड़ के बाद जय देवी नगर निवासी आकाश तोमर उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया था। पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल शातिर बिट्टू को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि सुबह दिन निकलने से पहले शातिर बिट्टू अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अब पुलिस जल्द ही शातिर को दबोचने का दावा कर रही है। वहीं इस मामले में एसपी देहात राजेश कुमार ड्यूटी पर तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की बात कर रहे हैं।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)