…जब समाजवादी टोपी लगा DM साहब के पास पहुंच गया सिपाही

इटावा–यूपी के इटावा में एक पुलिसकर्मी समाजवादी पार्टी की टोपी लगाकर डीएम कार्यालय पहुंच गया और योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने लगा। हालांकि ‘यूपी सरकार को बर्खास्त’ करने की मांग वाली तख्ती लटकाए डीएम कार्यालय पहुंचे इस पीएसी जवान को हालांकि गेट पर ही रोक लिया गया। 

इटावा कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया जब पीएसी में तैनात सिपाही मुनेश यादव शुक्रवार दोपहर सरकारी वर्दी और एसपी की टोपी लगाकर डीएम से यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने पहुंच गया। सिपाही ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर दी। इस मामले के सामने आने के बाद सिपाही के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर विभागीय जांच शुरू हो गई है। बता दें मुनेश नोएडा पीएसी बटालियन में तैनात है।

इस मामले से पूरे जिले सहित सूबे में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल होते ही तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इस बीच इस अनुशासनहीनता को लेकर मुनेश के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है।

Comments (0)
Add Comment