फर्रूखाबाद– दरोगा द्वारा घर में घुसकर जबरियन कोरे कागज मे अंगूठा लगवा लेने व बिना किसी अपराध के उसकी पुत्री को पकड़कर थाने में बैठाने के मामले में कार्यवाही कराये जाने की पीडि़ता ने एडीजी से शिकायत कर मांग की।
थाना नवाबगंज के ग्राम नगला चंदन निवासी सरला देवी पत्नी मकर सिंह ने शिकायत कर बताया कि उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है। गांव से लगा उसका ट्यूबबेल है, जहां खाली पड़ी जमीन पर 50-60 पेड़ लगे है। जानवरों की चरनी बनी है व कुछ हिस्से में वह अपना घूरा डालती है। इस भूमि का हमारे पास बैनामा भी है उसके बाद गांव के दबंग नाहर सिंह पुत्र सत्यप्रकाश जमीन कब्जा करने चाहते है। जिसका न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। पूर्व में थाने में तैनात एसआई राजेश के खिलाफ शिकायत की थी जिससे वह रंजिश मानते है। 19 अक्टूबर को दरोगा राजेश यादव घर पर आये और जबरियन पकड़कर मेरा अंगूठा कागजों पर लगवा लिया। विरोध करने पर मुझे झूठे मुकदमे जेल भेजने की धमकी दी।
इस दौरान मेरी पुत्री को पकड़कर थाने ले गये। इस दौरान महिला पुलिस नहीं थी। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर उसकी पुत्री को छोड़ा गया। दरोगा तरह-तरह की धमकियां दे रहा है। पीडि़ता की शिकायत पर जांच के आदेश दिये गये।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)