पुलिसकर्मी और पत्नी की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिले शव

शहर में उस वक्त दहशत फैल गई जब घर में पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की खून लथपथ लाशे मिली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस नाबालिग बेटी और उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक जाता रही है, जो घटना स्थल से गायब है. यही नहीं फोरेंसिक टीम को बेटी का लिखा एक नोट भी बरामद हुआ है.

यौन उत्पीड़न की शिकायत कर लौट रही छात्रा पर तेजाब से हमला

बेटी का लव अफेयर आया सामने

उधर जांच के दौरान पुलिस की मुश्किल और बढ़ गई. क्योंकि घटना स्थल पर मृतक की बेटी का लिखा पत्र मिला है. पत्र में लिखा है कि उसके पिता उसका शोषण करते थे और मां उनका साथ देती थीं. इस वजह से परेशान होकर वह घर छोड़कर जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया जाये.

पुलिस को शक है कि जांच की दिशा भटकाने के लिए बेटी ने यह पत्र जान बूझकर घर में छोड़ा होगा. परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया है कि बेटी का किसी धनजंय के साथ लव अफेयर है. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है. इसके साथ ही धनजंय की भी तलाश की जा रही है. डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पारिवारिक विवाद में ही दोनों की हत्या हुई होगी. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

पति पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा..

बता दें कि घटना इंदौर जिले के एरोड्रम थाना इलाके की है.मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे पड़ोसियों ने ज्योति प्रसाद के घर से झगड़े की आवाज सुनी. वे जब बाहर निकले तो मृतक की बेटी को टहलते देखा. पूछने पर उसने बताया कि पिता नशे में मां से झगड़ा कर रहे हैं. ये सुनकर पड़ोस अपने-अपने घर चले गए.

दरवाजा खुला तो उड़े होश

सुबह करीब आठ बजे पुलिस आरक्षक ज्योतिप्रसाद शर्मा की मां श्रीदेवी शर्मा चाय लेकर घर में गईं तो देखा कि ताला लगा हुआ है. जब बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मां ने पोते को बुलाया. इसके बाद जब दरवाजा तोड़ गया तो दोनों के होश उड़ गए. ज्योति प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम शर्मा के खून से सने शव पड़े थे.

दादी के पास लेटा था बेटा…

दरअसल यह मकान दो भाग में है. एक में मृतक के माता-पिता रहते हैं. जबकि दूसरे भाग में ज्योति अपने 18 साल के बेटे और 17 साल की बेटी व पत्नी के साथ रहते हैं. घटना के वक्त बेटा दादा-दादी के घर सो रहा था, जबकि बेटी उसी घर में थी.

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

 

brutallydangerous crimeDouble MurderIndore news viral newsmurderpoliceman wife killedइंदौर क्राइमडबल मर्डरमप्र क्राइमहत्या
Comments (0)
Add Comment