थाने में फरियादी लगाते रहे गुहार,सिगरेट के छल्ले उड़ाने में मशगूल रही पुलिस,वीडियो वायरल

हाथरस–यूपी के हाथरस जिले की पुलिस हमेशा चर्चा में रहना चाहती है; चाहे मामला कोई भी हो। इसी क्रम में हाथरस पुलिस का थाने में धूम्रपान करते हुये वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में पुलिस खुद ही शासनादेश की धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है। 

सरकार लाखो रूपये विज्ञापन पर खर्च करती है कि सार्वजनिक जगह पर ध्रूमपान करना निषेध है और यही खाकीवर्दी सार्वजनिक ध्रूमपान करने वालो के खिलाफ ज़ुर्माना करती है या फिर जेल भेजती है। थाना कोतवाली सादाबाद में देखने को मिला जहाँ थानों में दो पुलिस इंस्पेक्टरों और खुद थाना प्रभारी शशि शर्मा सिगरेट के छल्ले उड़ाते नजर आ रहे है। वही थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुँची कुछ महिलाओं की फरियाद सुनने की बजाय उनके सामने ही सिगरेट के कश लगाते रहे और खुलेआम सिगरेट के धुएं में कानून का मजाक उड़ाते रहे। मामला जब पुलिस अधिकारियो की नजर में आया तो इसकी जाँच सादाबाद सीओ सादाबाद को सौंप दी और कार्यवाही होगी की बात कह रहे है। 

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)

Comments (0)
Add Comment