महोबा –जिले में सोमवार को मुख्यालय में यातायात नियमों का पालन कराने को पुलिस ने सीओ ट्रैफिक की अगुवाई में अनोखा अभियान चलाया। बाइक व कार चालकों को रोक कर यातायात नियमों का पालन न करने पर उनका चालान करने की बजाय उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर सम्मान पूवर्क समझाया गया कि अनहोनी बता कर नहीं होती।
आप की जान आपके लिए भले ही कीमती न हो पर आपके परिजनों व मित्रों के लिए अमूल्य है। पुलिस का यह रवैया देख वाहन चालक खासे शर्मिंदा हुए और भविष्य में गल्ती न करने की शपथ ली।सीओ ट्रैफिक अब्दुल स्लाम की अगुवाई में यातायात प्रभारी ध्यान सिंह चौहान ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ सोमवार को सुबह से ही मुख्यालय के व्यस्त चौराहों तिराहों में वाहन चेकिंग का अभियान प्रारंभ कर दिया था। पर यह दीगर दिनों से एकदम अलग अंदाज में दिख रहा था। पहले तो पुलिस के लोग वाहनों को रोकते ही या तो चालान कर देते थे या फिर वसूली कर खुद की जेब गर्म करते। पर सोमवार को तो कुछ अलग अंदाज था।
बिना हेलमेट के बाइक चालक व बिना सीट बेल्ट के कार चालक को रोक पुलिस के सिपाही नहीं स्वयं यातायात प्रभारी ध्यान सिंह अथवा सीओ यातायात अब्दुल स्लाम चालकों को सम्मान पूर्वक गुलाब को फूल दे अभिवादन करते व बताते कि यातायात नियमों का पालन करना उनके खुद के लिए कितना जरुरी है जान आपके लिए कीमती न हो पर आपके परिजनों व मित्रों के लिए वह अमूल्य है। अपने लिए न सही पर अपनों के लिए नियमों का पालन करना सीखें ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। पुलिस अधिकारियों का यह रुप देख वाहन चालकों के पास छमा मांग भविष्य में गल्ती न करने का विश्वास दिलाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं होता । पुलिस की गांधीगिरी का यह तरीका दिन भर शहर में चर्चा का विषय रहा।
रिपोर्ट-तेज प्रताप सिंह