थानाध्यक्ष पर लगा छेड़खानी व रेप के प्रयास का आरोप

बस्ती– जिले के हरैया थानाध्यक्ष पर लगा छेड़खानी व रेप करने के प्रयास का गंभीर आरोप लगा है। बस्ती जिले के हरैया थाने पर जहां एक महिला ने थानाअध्यक्ष हरैया कपिल मुनि पर आरोप लगाया है की थानाअध्यक्ष हरैया कपिल मुनि अपने आवास  पर बुलाकर मेरे साथ छेड़खानी की है और रेप करने का प्रयास किया किसी तरह हम यहां से चिल्लाते हुए भागे।

जब इसकी सूचना हम पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिए तो उन्होंने तत्काल एडिशनल SP को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती में भेजकर प्रार्थना पत्र लेने को कहां तत्काल ही पूरे प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने सीईओ हरैया को जांच के आदेश दे दिए लेकिन यह लगभग 15 दिन पूर्व की घटना है । 

पीड़िता SP डीआईजी डीजीपी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग कर रही है लेकिन हरैया थाना अध्यक्ष की सत्ता में पकड़ होने के नाते इनके ऊपर कोई कार्यवाही बस्ती पुलिस नहीं कर रही है। ऐसे में पीड़िता को कैसे न्याय मिलेगा अपने आप मैं बड़ा सवाल है ।भले ही योगी बार-बार दावा कर रहे हैं कि पीड़ितों को न्याय मिलेगा लेकिन जिसको न्याय देना है वही डर रहा है तो ऐसे में कैसे जनता को न्याय मिल पाएगा ।फिलहाल पुलिस से  मामला जुड़ा होने के कारण बस्ती पुलिस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है । मीडिया में खबर चलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मीडिया को बुलाकर पंकज अपर पुलिस अधीक्षक ने बयान दिया अभी तक यही पुलिस बयान देने से कतरा रही है।   

(रिपोर्ट-अमृतलाल, बस्ती )

 

Comments (0)
Add Comment