कानपुर– अक्सर पुलिस थाने प्रेमी जोड़ों की शादी के लिए चर्चा में रहते थे ; लेकिन यूपी का एक थाना एक अलग ही कारण से सुर्ख़ियों में है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर के रेल बाजार थाने में तैनात दरोगा गिर्जेश यादव का पास ही के कैंट थाने में तैनात महिला सिपाही भावना तोमर से बीते डेढ़ साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों ही अक्सर गुपचुप तरीके से मिलते जुलते थे, जिसकी जानकारी थाने के कुछ सिपाहियों को भी थीl रेल बाजार थाना और कैंट थाना आस-पास होने के कारण दोनों की रोजाना मुलाकात भी हो जाती थी।
काफी दिनों तक सब ऐसे ही चलता रहा पर बीते रविवार रात महिला सिपाही भावना तोमर जब थाने से ड्यूटी पूरी करने के बाद देर रात तक अपने घर नही पहुंची तो उसके परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। महिला सिपाही के ही लापता होने की सूचना पाते ही पुलिस सक्रिय हो गयी, जब उसका मोबाइल नंबर मिलाया गया तो वह बंद था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी आ गए। आनन-फानन में जब महिला सिपाही भावना के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई और लोकेशन को ट्रेस किया गया तो उसकी लास्ट लोकेशन बाबूपुरवा कोतवाली के पीछे बनी पुलिस कालोनी की मिलीl जब पुलिस वहां पहुंची तो भावना दारोगा गिरजेश यादव के साथ उनके कमरे पर थी। जब अधिकारियों ने इसका कारण पूछा तो दोनों का प्यार सबके सामने आ गया और दोनों ने बताया कि वो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं।
सबके राजी होने के बाद उन्होंने शादी किसी होटल, गेस्टहाउस के बजाए अपने थाने में करने की ठानी। मंगलवार को अपने पुलिसबल की मौजूदगी में दोनों ने विधि-विधान से सात फेरे लिए और जीवन भर की डोर में बंध गए। इस अवसर पर थाने के पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया और बराती और जनाती का फर्ज अदा किया। वहीं थाने में मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने उन्हें सात जन्मों तक साथ रहने का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दोनों की फोटो और वीडियो भी बनाये। जो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।