फर्रूखाबाद: पुलिस ने 13 डग्गामार बसों को किया सीज,सकते में बस माफिया

फर्रुखाबाद–मैनपुरी में बीते दोनो में हुई बस दुर्घटना में दर्जनों लोग मौत के मुह में समा गए थे।उसी के चलते बीती रात पुलिस ने अभियान चलाकर 13बसों को सीज कर दिया।उनके आठ चालक व हेल्परों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के सख्त निर्देश के बाद आखिर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर दी।बीती रात यातायात प्रभारी देवेश कुमार ने शहर कोतवाली पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने थाना मऊदरवाजा के ग्राम बुढनपुर निवासी अमर सिंह, अमृतपुर के पिथनापुर निवासी कृष्ण कुमार, कायमगंज के दत्तु नगला निवासी ओमकार कठेरिया, जनपद हरदोई के पाली सितौली निवासी राजेश कुमार यादव, लोनार बरसुईया निवासी प्रदीप कुमार,पाली के नगला गनारी निवासी मदन पाल यादव, शहर कोतवाली क्षेत्र के नरकसा अम्बेडकर नगर निवासी अखिलेश यादव, हरसिंहपुर गोवा निवासी संतोष यादव को पुलिस सभी 13 बसों के साथ पुलिस लाइन ले गयी।जिसके बाद बसें पुलिस लाइन में छोडकर चालकों और हेल्परों को शहर कोतवाली में बैठा दिया गया।

एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बसों पर की गयी कार्यवाही से बस माफियाओं में हडकंप है। वह किसी तरह बसों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने में लगे है, लेकिन उनकी दाल गलती नही दिख रही है।हकीकत में स्लीपर बसों में पुलिस या ट्राफिक प्रभारी ने एक भी बस नही पकड़ी।वही विहारी जी बस सर्विस की सरकारी बुकिंग पर जिले से बाहर गई हुई थी केवल आकर आफिस के बाहर खड़ी थी उसको भी पकड़ लिया। सुबह एसपी के सामने विधायको व बस मालिक गुंजन अग्निहोत्री ने सभी कागजात ट्रैफिक प्रभारी को सौप दिए उसके बाद उस गाड़ी को छोड़ा गया।गाड़ी मालिको ने बताया कि एसपी ने कहा कि कागजात देख लिए। इसके लिए एआरटीओ कार्यालय से इन कागजातों का सत्यापन कराकर जिस गाड़ी के काजग सही पाए जाएंगे उनको छोड़ दिया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मैनपुरी में बस की घटना होने के बाद पूरे प्रदेश में डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे 13 बसों को सीज किया गया है।यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )

Comments (0)
Add Comment