नई दिल्ली — जेएनयू कैंपस में रविवार को हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।बता दें कि रविवार को कैंपस में नकाबपोश छात्रों ने हमला कर दिया था। इसमें 18 छात्र घायल हो गए थे।जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले कुछ नकाबपोशों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएग। इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। वही अब इस घटना की जांच करेगी।पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया मंच पर मौजूद सामग्री से मामले की जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात उस वक्त हिंसा भड़क गई थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया। नकाबपोशों ने परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।
हालांकि इन छात्रों को आज एम्स से छुट्टी मिल गई है। छात्रों के वाम संगठन और एबीवीपी दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले में शामिल होने का आरोप लगा रहे। गृह मंत्रालय ने पुलिस और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से इस बारे में रिपोर्ट तलब की है।