सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 24 लोग को पुलिस ने दबोचा

लखनऊ — यूपी पुलिस ने रविवार को कांस्टेबल भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा के दौरान राजधानी लखनऊ समेत कानपुर, आगरा और मथुरा में कार्रवाई करते हुए गड़बड़ी करने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.इसके अलावा पुलिस ने  11के विरोध मुकदमा भी दर्ज किया है.

जबकि लखनऊ  के वासुदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में मास्टरमाइंड, साल्वर समेत तीन धरे गये. एसटीएफ और जिलों की पुलिस की सख्ती से लखनऊ, कानपुर, आगरा और मथुरा में दो बड़े गिरोह के लोग पकड़े गए. लखनऊ के हरिहरनगर स्थित वासुदेव मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में दूसरे की जगह परीक्षा देते साल्वर को पकड़ा गया तो उससे पूछताछ के आधार पर मास्टरमाइन्ड भी पकड़ा गया.देर रात तक अलग-अलग जिलों में 11 मुकदमे दर्ज हुए और 24 लोगों की गिरफ्तारी की गई. दावा किया जा रहा है कि इन लोगों से पूछताछ के बाद आने वाले दिनों में और लोग पकड़े जायेंगे.

बता दें कि 49 हजार 568 पदों पर भर्ती के लिए यूपी के 35 जिलों में 570 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है. इसमें आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 और आरक्षी पीएसी के 18,208 पद शामिल हैं. दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा होनी थी.

पहले दिन हुई परीक्षा में 24 लोगों की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी ने पूरे प्रदेश में सोमवार को और ज्यादा हिदायत बरतने के निर्देश मातहतों को दिये हैं. जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में भी 62 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है. यूपी में 35 जनपदों में 720 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित हो रही है, जिसमें 19 लाख 38 हजार अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं और सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. साथ ही यूपी एसटीएफ सहित पुलिस की सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रहेगी.

Comments (0)
Add Comment