पटाखा व्यापारियों से पुलिस ने लाइसेंस के नाम पर वसूले दो-दो हजार, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद– जिले में सरकारी कर्मचारी भाजपा सरकार की नीतियों को बदनाम करने में लगे हुए है। जिसका सबूत फायर सर्विस स्टेशन में अस्थाई आतिशबाजी की दुकान का लाइसेंस बनाने के लिए दो-दो हजार रुपये वसूले जा रहे थे।

जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले पूर्ति विभाग के खंड पूर्ति निरीक्षक सन्तोष श्रीवास्तव का अपने ऑफिस में कोटेदारों से घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर जिला प्रसाशन द्वारा कोई कार्रवाई नही साथ जांच के नाम पर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

 

वह मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि फायर सर्विस स्टेशन के मुंशी के द्वारा एक लाइसेंस देने के नाम पर जमकर वसूली कर रहा है। जबकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी के आदेश दिया था कि किसी भी सरकारी दफ्तर में घूसखोरी नही होने दी जायेगी। जिससे आम जनता को राहत मिल सके लेकिन उन्ही की सरकार में जनता से किसी न किसी प्रकार से सरकारी कर्मचारी धन उगाई कर रहे है।

Comments (0)
Add Comment