मीट की दुकानों पर पुलिस का छापा, दस दुकानें सीज 

बहराइच — प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह से शहर के चांदपुरा मोहल्ला में बूचड़खानों व गोश्त की दुकानों पर औचक छापेमारी की। इस कार्रवाई से कसाई गली में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक व नगर पालिका टीम ने लाइसेंस रिन्यूवल न होने की वजह से 10 दुकानों को सीज कर दिया।

 

जबकि 75 महिष वंश के मवेशियों को जिंदा बरामद किया गया। बूचड़खानों से भारी मात्रा में गोश्त भी मिला है। पुलिस ने अवैध रूप से कटान कर रहे 15 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया है। जबकि कई मीट कारोबारी मौके से फरार हो गए। फरार कारोबारियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है। हालांकि पुलिस ने सात महिलाओं को पूछताछ के बाद नगर कोतवाली से रिहा कर दिया गया। एसपी ने आशंका जताई है यह मीट कारोबारी यहां संचालित अवैध बूचड़खानों में चोरी के मवेशियों का कत्ल करते थे। 

नहर कोतवाली अंतर्गत चांदपुरा मोहल्ले में कसाई गली है, जहां तमाम बूचड़खाने व गोश्त की कई दुकानें संचालित है। पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी इस मंडी में चोरी के महिष वंशीय मवेशियों को लाकर कत्ल किया जाता है। मवेशियों की चर्बी व चमड़े का अवैध कारोबार किया जाता है। मवेशियों का न तो मेडिकल चेकअप कराया जाता है न ही इस कारोबार का व्यापारियों के पास लाइसेंस है। मीट के शौकीनों को प्रदूषित मांस की बिक्री की जाती है। जिस पर सादी वर्दी में पुलिस टीम व प्रशासनिक टीम द्वारा वैरिफाई कराया गया तो मामला सही निकला। इसके मद्देनजर गुरुवार सुबह करीब पांच बजे नगर क्षेत्राधिकारी अतुल यादव, देहात कोतवाल मधुप नारायण मिश्रा, नहर कोतवाल संजय नाथ तिवारी, एसडीएम सदर एसपी शुक्ला, नगर मैजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बहराइच पवन कुमार और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बूचड़खानों व मीट की दुकानों पर छापा मारा। 

इस दौरान कारोबारियों को जारी लाइसेंस को जांचा गया तो सभी के लाइसेंस एक्सपायर मिले। जिस पर 10 दुकानों को सीज कर करते हुए बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। टीम ने कसाई गली में अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों की चेकिंग का अभियान चलाया तो मौके से करीब 75 जिंदा महिष वंशीय मवेशी बरामद हुए। जबकि खुले में रोड पर, गली में मवेशियों का कत्ल करते हुए कारोबारियों को पाया गया। जिस पर टीम ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया, जिसका महिलाएं विरोध करने लगी। इसके चलते महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया। नहर कोतवाली में सभी आरोपितों से पूछताछ चल रही है। हालांकि सात महिलाओं को चेतावनी देकर करीब दो घन्टे बाद पुलिस ने रिहा कर दिया है। प्रशासन, पुलिस व नगर पालिका की टीम मीट की सैंपलिंग में जुटी हुई है। विधिक कार्रवाई का खाका खींचा जा रहा है। इस कार्रवाई से समुदाय विशेष में तनाव है। एसपी के आदेश पर चांदपुरा में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 

60 टिन चर्बी बरामद

एसपी ने बताया कि बूचड़खानों से भारी मात्रा में मवेशियों के अंग, चमड़ा व चर्बी मिली है। करीब 60 टिनो में चर्बी जमाकर रखी गयी थी। आशंका है कि ये आरोपित चर्बी का इस्तेमाल डालडा, रिफाइंड में मिलावट के रूप में करते थे। इस आधार पर भी कारोबारियों से पूछताछ चल रही है। 

योगी सरकार के गठन के बाद ये बड़ी कार्रवाई

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद बहराइच में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। मार्च माह में नानपारा व बहराइच शहर के मीट कारोबारियों को लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए हिदायत दी गयी थी।नानपारा में कई अवैध बूचड़खाने व बिना लाइसेंस की दुकाने बंद कराई गई थी। लेकिन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। 

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

 

Police raids on meat shops
Comments (0)
Add Comment