बहराइच –– खैरीघाट पुलिस व एसपीजी स्पेशल पुलिस के संयुक्त छापेमारी में एक राइस मिलर के यहां से भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न बरामद किया है। पूर्ति विभाग की जांच में खाद्यान्न की कालाबाजारी का खुलासा हुआ। जिस पर इलाकाई थाने में आरोपित व्यापारी पर केस दर्ज किया गया है। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खैरीघाट थाना इलाके में कोटे के खाद्यान्न को एक व्यापारी को बेचा गया है। जिस पर खैरीघाट एसओ देवानंद रजक और एसपीजी स्पेशल टीम के प्रभारी केके यादव को छापेमारी के निर्देश दिए गए। एसओ देवानंद रजक ने सिपाही अमित कुमार, सुनील यादव, काजल गौड़ व प्रियंका के साथ इमामगंज स्थित लाइबा इंड्रस्टीज में छापा मारा तो मौके से 138 बोरी गेंहू, 25 बोरी चावल बरामद किया गया। जबकि छह बोरी टूटा चावल और एक क्विंटल चावल फर्श पर बिखरा था। पुलिस ने बरामद माल को सीज कर दिया।
उधर, पुलिस को देखते ही इंड्रस्ट्रीज के मालिक नानपारा कोतवाली के चिकमंडी मोहल्ला निवासी कज्जन पुत्र इब्राहीम भागने लगा लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसओ ने पूर्ति विभाग को सूचना दी। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बरामद माल को पुलिस ने बसंतापुर शिवपुर के कोटेदार मोहम्मद मोअज्ज्म के सुपुर्द किया गया था। पूर्ति निरीक्षक ने जांच की तो खाद्यान्न कोटे के निकला है। मौके से सरकारी बोरियां मिली है। आरोपित व्यापारी कज्जन पर केस दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच