पकौड़े बेच रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा

लखनऊ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान ने पूरे भारत में हलचल मचा दी है। वहीं इस बयान को लेकर प्रतियोगी छात्रों से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक सभी कड़ा विरोध जताया रहे है।

 बीते दिनों जहां दिल्ली में युवाओं ने पकौड़ी बेच कर पीएम मोदी का विरोध तो वहीं आज राजधानी लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चाय पकौड़ी के स्टाल लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि प्रधानमंत्री पकौड़ा रोजगार योजना के तहत पीसीएस (पकौड़ा चाय सर्विस) में चयनित युवाओं द्वारा पीएम मोदी मशहूर राष्ट्रवादी पकौड़े को लेकर आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज हज़रतगंज के जीपीओ पर पकौड़े बेच रहे थे। इस दौरान पुलिस औऱ कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हो गई।इस दौरान लखनऊ पुलिस ने प्रर्दशन कर रहे आप कार्यकर्ताओं के स्टाल को फेंक दिया।

दरअसल एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि अगर चैनल के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं?इस बयान को लेकर प्रधानमंत्री कड़ा विरोध हो रहा है। विरोध करने के अलग-अलग तरीके हैं, कोई लिख कर विरोध कर रहा है।कोई बोल कर, लेकिन सोशल एक्टिविस्ट देवाशीष झरारिया पकौड़ा बेचकर प्रधानमंत्री  मोदी के जवाब का विरोध किया था

Comments (0)
Add Comment