बहराइच — बुधवार दोपहर पयागपुर थाने में अपने एक साथी से मिलने गए फौजी के साथ थाने में ही तैनात एक सिपाही ने अभद्रता की। फौजी के साथ अभद्रता की खबर लगते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे ।
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी । जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुये सिपाही को लाइन हाजिर करने के निर्देश देते हुये । मामले की जांच क्षेत्राधिकारी पयागपुर को सौंप दी गयी है।
दरअसल पयागपुर गांव निवासी इंद्रजीत यादव आर्मी में पुलवामा क्षेत्र के पाटन तैनात है । आज सुबह लगभग 11 बजे वो पुलिस हिरासत में लिये गये अपने गांव के एक साथी सुनील कुमार से मिलने पयागपुर थाने गये थे । उनका आरोप है वो थाना कार्यालय के सामने पहुंचे कि सिपाही संजय कुमार यादव ने उन्हें डांटते हुए वहां से जाने बात कहने लगे। फौजी ने अपना परिचय बताया कि वह आर्मी में है केवल साथी से मिलना है । इस पर सिपाही और भड़क उठा और गाली गलौज किया। फौजी जैसे ही थाने से बाहर निकला तो लोगों को फौजी के साथ अभद्रता की जानकारी मिली जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच जवान के साथ अभद्रता करने वाले सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग शुरू कर दी ।
लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर को दी जिसके बाद उन्होंने जवान से अभद्रता करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर क्षेत्राधिकारी पयागपुर को मामले के जांच के आदेश दिये हैं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)