बहराइच — नवाबगंज एसओ ने लोकसभा चुनाव को शांति पूर्व तरीके से निपटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र के 1300 लोगों को पाबंद किया है। इनमें 17 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को जिला बदर किया गया है। जबकि 39 दुराचार के आरोपी पर कार्रवाई की गई है।
एसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर थानाध्यक्ष नवाबगंज रामजी यादव ने थाना क्षेत्र के 1300 अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई की है। एसओ ने बताया कि पाबंद लोगों को एसडीएम कोर्ट से जमानत करवाना होगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न गांवों के 39 आरोपियों के विरुद्ध दुराचार के केस दर्ज हैं। उन पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।
जबकि 17 लोगों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें छोटकऊ उर्फ बाबा के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी शंभू कुमार की संस्तुति पर छोटकऊ को जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है।
(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)