गला रेत महिला को शहीद पथ पर फेंका, पुलिस को मिली अहम जानकारी

डायल-100 बिल्डिंग और इकाना स्टेडियम के पास हुई वारदात

लखनऊ–आज गोसाईंगंज शहीद पथ के पास घायल महिला को देख लोगों में हड़कंप मच गया। महिला से पुलिस को अहम जानकारी मिली है।

दरअसल बुधवार रात 10:30 के करीब चिनहट के कमता निवासी शिवांक सक्सेना अपनी एक दोस्त के साथ महिंद्रा केयूवी कार से शहीद पथ से गुजर रहे थे। डायल-100 बिल्डिंग और इकाना स्टेडियम के पास दोनों ने एक महिला को घायल हालत में सड़क पर तड़पता देखा। कार रोककर दोनों महिला के पास पहुंचे तो देखा कि उसके गले से काफी खून बह रहा था। दोनों ने 100 नंबर पर सूचना दी।

मौके पर बाइक सवार दो सिपाही पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए गाड़ी के आने का इंतजार करने लगे। वक्त गुजरता देख शिवांक और उनकी दोस्त में महिला को कार में लेटाया और राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे।

हालांकि महिला ने लिखकर जो जानकारी दी है फिलहाल पुलिस उसी आधार पर तफ्तीश कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला की उम्र 35 वर्ष है।

police got important informationलखनऊशहीद पथ
Comments (0)
Add Comment