प्रथम चरण के मतदान के लिए रवाना हुआ पुलिस बल

बहराइच– लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिजनौर में होने वाले मतदान में सुरक्षा के लिए बहराइच से पुलिस फोर्स को रविवार को रवाना किया गया है। बिजनौर में दो चरणों का चुनाव कराने के बाद फोर्स यहां से तीसरे चरण में बरेली में होने वाले चुनाव के लिए रवाना हो जाएगी।

लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है। चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने बहराइच जनपद से पुलिस फोर्स को बिजनौर जनपद में भेजने के निर्देश दिए थे। यहां पर दो चरणों में चुनाव होगा। जिसके लिए रविवार को 50 उपनिरीक्षक, 23 हेड कांस्टेबल और 400 सिपाही भेजे गए हैं। पुलिस लाइंस के मैदान में 11बसों से पुलिस फोर्स को रवाना किया गया। एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह ने फोर्स को रवाना किए जाने के कार्य का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि दूसरे चरण में 78 और सिपाही भेजे जाएंगे। जबकि महराज सिंह इंटर कालेज के मैदान से होमगार्ड भी रवाना किए गए हैं। यह होमगार्ड भी पुलिस फोर्स के साथ ही बिजनौर में ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि 20 बसों से 1900 होमगार्ड चुनाव ड्यूटी पर भेजे गए हैं।  

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच )

Comments (0)
Add Comment