पुलिस का खुलासाः चाचा को फंसाने के लिए मुनव्वर राणा के बेटे ने खुद पर चलवाई थी गोली

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर फायरिंग के मामले में यूपी की रायबरेली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस जांच के मुताबिक, मुनव्वर राणा के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई.

ये भी पढ़ें..50 साल की सास का 25 साल के दामाद पर आया दिल, दोनों ने भागकर की शादी…

पुलिस के मुताबिक, इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. इस पूरे मामले में अब तक पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

 29 जून को दिन दहाड़े बाइक सवारों ने की दी फायरिंग 

गौरतलब है कि यूपी के रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास 29 जून को दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने मशहूर शायर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज राना की गाड़ी पर हमला कर गोलियां बरसाई थी. दरअसल बाइक सवार लोगों ने त्रिपुला के पेट्रोल पम्प पर दो राउण्ड फायर किए थे. दोनों गोली तबरेज राना की गाड़ी में लगी थी.

हालांकि फायरिंग के तुरंत बाद दोनों ही आरोपी फरार हो गए. मालूम हो कि मशहूर शायर मुनव्वर राना यूपी के रायबरेली के हैं और पिछले कईं सालों से अपने परिवार के साथ लखनऊ में रह रहे हैं. उनका बेटा तबरेज राना भी उनके साथ ही लखनऊ में रहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम तबरेज गाड़ी से लखनऊ जा रहे थे. रास्तें में पेट्रॉल पंप देखकर वो अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने उतरे थे.

देर रात पुलिस ने मारा छापा

इससे पहले गुरुवार रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर देर रात छापा मारा. परिजनों ने पुलिस पर बिना नोटिस के घर में घुसने का आरोप लगाया है. इस घटना से मुनव्वर राणा के परिवार वाले हैरान हैं.

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कमिश्नरेट पुलिस पर आरोप लगाया है. बेटी ने आरोप लगाया कि लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी बिना कुछ बताए अचानक घर में घुस गए. आरोप है कि पुलिस ने देर रात घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों का फोन छीन कर जबरन परेशान किया.

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Munawwar Rana controversialMunawwar Rana daughtersMunawwar Rana daughters FIRmunawwar rana munawwar ranamunawwar rana newsतबरेज राणाफायरिंगबेटी सुमैया राणायूपी पुलिसरायबरेली पुलिसशायर मुनव्वर राणा
Comments (0)
Add Comment