मेरठ–जिले मे दो अलग – अलग जगहों पर पुलिस की मुठभेड़ हुयी , जिसमे एसआई और एक गोतस्कर सहित एक बदमाश को गोली लग गयी। घायलों को अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है।
देहात में शातिर गोतस्करों से सरधना पुलिस की मुठभेड़ में एसआई विकास और गोतस्कर असलम को गोली लग गयी। बताया जाता है कि असलम पर हत्या लूट,गेंगेस्टर व गोतस्करी के लगभग 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । पुलिस को काफी दिनों से इस गैंग की तलाश थी । आज यह गैंग रोड होल्ड की फिराक में था । तभी पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गयी। गिरफ्तार गोतस्करों के नाम असलम , नौशाद,कदीर, शारुख निवासीगण खिर्वा जलालपुर थाना सरधना हैं । इन सभी पर गोतस्करी सहित तमाम गंभीर अभियोग दर्ज हैं । फिलहाल घायल असलम व एसआई विकास को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है ।
वहीँ दूसरी तरफ जिले में देहात के बाद शहर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के किला रोड पर आधी रात को पुलिस एवं कुछ बदमाशों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया । बदमाश का नाम दानिश बताया जा रहा है और यह लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हुमायु नगर का रहने वाला है। घायल बदमाश दानिश को मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह और एएसपी कैंट सतपाल अंतिल भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। दानिश फरीदाबाद से 48 लाख कैश चोरी के मामले में वांटेड चल रहा था। फरीदाबाद पुलिस से छुपकर दानिश मेरठ में आया था । इस गैंग के बाकी साथी दूसरे जिलों में सरेंडर कर चुके हैं। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सिविल लाइन नीरज मलिक और उनकी टीम को सफलता मिली ।
(रिपोर्ट – अर्जुन टंडन, मेरठ )