हाथरस–यूपी के हाथरस में पुलिस और बदमाशों बीच हुई मुठभेड़ एक बदमाश को गोली लग गई। गंभीर हालत में पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।
आपको बता दें कि सादाबाद कोतवाली में तैनात दरोगा डिप्टी सिंह अपनी प्राइवेट अल्टो गाड़ी से गश्त पर थे तभी तीन अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर लूटने का प्रयास किया दरोगा ने अपने को घिरते देख कोतवाल जगदीश चंद्र को सूचना दी कि गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमे बदमाशों द्वारा की फायरिंग को देखते हुए अन्य थानों से भी पुलिस फोर्स को बुलाकर बदमाशों की घेराबंदी करते हुये एक बदमाश को दबोच लिया जो कि पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था बाकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल हो गए।
घायल बदमाश का नाम बबलू बताया गया, जो कोतवाली सादाबाद के गांव मढाका का रहने वाला है वही मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा भी मौके पर पहुंच गए जानकारी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है उसमें एक बदमाश घायल हुआ है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ,जो काफी शातिर बताया जा रहा है जिसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस)