लखनऊ: पुलिस ने काटा चालान तो बदले में गुल कर दी चौकी की बिजली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र के चिउटहा चौकी के पुलिस द्वारा चालान काटने से आहत विद्युत संविदाकर्मी ने पुलिस चौकी की बत्ती ही गुल कर दी।

चौकी के लाइट का कनेक्शन कटने से नाराज पुलिस वालों ने विद्युत संविदाकर्मी को चौकी पर बैठा लिया और लाइट जोड़ने के बाद ही वापस छोड़ा।

दरअसल, विद्युत विभाग में तैनात संविदाकर्मी अजीत कुमार का मंगलवार की शाम चिउटहा चौकी पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में चालान काट दिया। गुस्साए विद्युत संविदाकर्मी ने बुधवार की दोपहर चौकी पर पहुंच कर विद्युत पोल से पंचायत भवन में चल रहे पुलिस चौकी का कनेक्शन ही काट दिया।

मौके पर चौकी प्रभारी बृजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे, लिहाजा विद्युतकर्मी को तुरंत पुलिस वालों ने पकड़ कर चौकी पर बैठा लिया और कनेक्शन काटने का कारण पूछा। विद्युत संविदाकर्मी संतुष्ट जवाब नहीं दे सका। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को फोन किए जाने के बाद संविदाकर्मी अजीत कुमार को अपने कृत्य पर शर्मिंदा होना पड़ा और पुलिस चौकी का कनेक्शन जोड़ना पड़ा।

पुलिस चौकी का कनेक्शन कटने के बाद चर्चा में आया चिउटहा पुलिस चौकी उधारी के भवन में चलता है। पुलिस विभाग के पास अपना निजी भवन न होने के कारण चिउटहा पुलिस चौकी ग्राम सभा के पंचायत भवन से सालों से चलती चली आ रही है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने कहा कि मामले की जानकारी है। पुलिस चौकी का कनेक्शन किन परिस्थितियों में काटी गई इसकी जांच कराई जा रही हैं

electricity cutlucknow
Comments (0)
Add Comment