फर्रुखाबाद–लखनऊ में विवेक हत्याकांड को अभी ज्यादा दिन भी नहीं हुए है और अभी तक हत्याकांड की जाँच तक पूरी नहीं हुई है ।एक ऐसा ही मामला फर्रुखाबाद में सामने आया है । साथी के साथ गये युवक से पुलिस ने मारपीट कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीवा पश्चिम निवासी 28 वर्षीय राजीव उर्फ़ रामू पाण्डेय पुत्र पुत्तु लाल पाण्डेय अपने साथी जीतू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सुनार गली जटवारा के साथ बाइक से थाना शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अददुपुर गया था। जीतू ने बताया कि वह बाइक से गांव अददुपुर से निकले ही थे की तभी सामने से बाइक से आये दो पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।गुस्साये पुलिसकर्मी ओपी व धर्मेन्द्र ने राजीव के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी राजीव को मौके पर ही गंभीर हालत में छोड़ उसकी बाइक लेकर चौकी चले गये। पुलिस कर्मी फैजबाग़ चौकी पर तैनात बताये जा रहे है ।
जीतू ने घटना की सूचना प्रधान अददुपुर रामू यादव को दी। हालत ज्यादा गम्भीर होने पर प्रधान उसे एक कार से आवास विकास के एक निजी अस्पताल में लेकर आये। जंहा उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर बीजेपी नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी,नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी आदि लोग भी मौके पर आ गये। विक्रांत अवस्थी ने साथियों के साथ आवास विकास तिराहे पर जाम लगा दिया। भाजयुमो नेता शिवम् दुबे, हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा,अंकित तिवारी आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे। घटना की सूचना पर एएसपी त्रिभुवन सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक आदि मौके पर आ गये।
एएसपी व कोतवाल से भीड़ की तीखी नोकझोंक हो गयी। अस्पताल में खड़े प्रांशु ने एएसपी से वार्ता की। जिस पर उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया। पुलिस शव को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुची। जंहा राजीव को पुन: चेक कर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया की जाँच की जा रही है। तहरीर के आधार पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।घटना के बाद एएसपी त्रिभुबन सिंह मामले को दबाने में जुटे हैं।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)