नोएडा–उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा पहुंचे और उन्होंने यहां पर पुलिस कमिश्नर ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी की टूटी चारपाई का किस्सा भी सुनाया।
दरअसल उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों के साथ-साथ एक किस्सा चलता था कि नोएडा जो भी जाता है, हुकूमत हार जाता है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस मिथक को दरकिनार कर दिया है। इस बात का जिक्र उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने रविवार को नोएडा के पुलिस कमिश्नर ऑफिस के उद्घाटन के वक्त किया। योगी ने कहा कि नोएडा कभी सीएम के लिए मिथक था, जिसे हमने तोड़ दिया। अब एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है। इसके साथ ही योगी ने कहा कि अब पुलिसकर्मी टूटी चारपाई पर नहीं दिखता है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘मैं लखनऊ पुलिस लाइन गया तो वहां फॉल सीलिंग टूटी हुई मिली थी, पास में नाली के किनारे एक टूटी चारपाई पर पुलिसकर्मी लेटा हुआ था। मैं वापस आया और प्रमुख सचिव गृह से सवाल किया तो उन्होंने कहा बजट नहीं है। मैंने उनसे कहा कि नीयत नहीं है, फिर नाबार्ड को बुलाकर सैकड़ों करोड़ का बजट जारी कराया गया।’